बवासीर को ठीक करने के लिए घरेलु नुस्खे Home Remedies for Piles, Hemorrhoids
गुदा द्वार के आस पास के रक्त नाली में सूझन आने से होता है बवासीर . खुजली और दर्द होता है और रक्तस्त्राव होता है . बवासीर अंदरूनी हो सकते है और बाहरी भी . आम तौर पर अपने आप शमन हो जाता है मगर कई हालात में बवासीर मिट नहीं जाते है . ऐसे कोई दवाई नहीं है जो बवासीर को मिटा दे मगर बवासीर ठीक करने के लिए घरेलु नुस्खे है जो आयुर्वेदिक भी है और असरदार भी . देखि विभिन्न देसी नुस्खे जिस से बवासीर से निजात पा सकते है . एलो वेरा से करे बवासीर का इलाज एलो वेरा में सूझन कम करने के कई तत्त्व है और इस में अन्थ्राक्विनोने भी है जो त्वचा के लिए उत्तम है और घाव भी मिटने में अक्सीर साबित होते है . एलो वेरा के छिलके के नीचे के भाग का चिकना पदार्थ एकत्रित कर ले और दो बूँद एरंडी तेल में मिला के गुदा द्वार और बवासीर पर लगाए | यह भी पढ़े - बवासीर को जल्दी ठीक करने के घरेलु नुस्खे केले से बवासीर मिटाये केले से बवासी