बवासीर को ठीक करने के लिए घरेलु नुस्खे Home Remedies for Piles, Hemorrhoids


गुदा द्वार के आस पास के रक्त नाली में सूझन आने से होता है बवासीर. खुजली और दर्द होता है और रक्तस्त्राव होता है. बवासीर अंदरूनी हो सकते है और बाहरी भी. आम तौर पर अपने आप शमन हो जाता है मगर कई हालात में बवासीर मिट नहीं जाते है. ऐसे कोई दवाई नहीं है जो बवासीर को मिटा दे मगर बवासीर ठीक करने के लिए घरेलु नुस्खे है जो आयुर्वेदिक भी है और असरदार भी. देखि विभिन्न देसी नुस्खे जिस से बवासीर से निजात पा सकते है.




एलो वेरा से करे बवासीर का इलाज





एलो वेरा में सूझन कम करने के कई तत्त्व है और इस में अन्थ्राक्विनोने भी है जो त्वचा के लिए उत्तम है और घाव भी मिटने में अक्सीर साबित होते है. एलो वेरा के छिलके के नीचे के भाग का चिकना पदार्थ एकत्रित कर ले और दो बूँद एरंडी तेल में मिला के गुदा द्वार और बवासीर पर लगाए|




केले से बवासीर मिटाये

केले से बवासीर का घरेलु उपचार बहुत जाना माना है. यह बवासीर का देसी इलाज असरदार भी है.
पक्का केला ले और खड़ा चीरा कर दे चाकू के जरिये.
इस में कुत्ता हुआ कपूर भर दे और केले को बांध के एक घंटे तक रहने दे और फिर चबा के खाये सवेरे. खास ध्यान रखे की पूजा के लिए कपूर का उपयोग करे. भीमसेनी कपूर आयुर्वेदिक दुकान से लाये और वही इस्तेमाल करे.
ऐसा करने से एक हफ्ते में काफी फर्क दिखाई देगा.


निम्बू से बवासीर का घरेलु इलाज

यह बवासीर का घरेलु इलाज भी बहुत असरकारक है. करना भी सरल है. सिर्फ इतना करे. •निम्बू को काटे.
कटे हुए निम्बो के भाग पर काला नमक लगाए और चूसे.
निम्बू का एक और प्रयोग है. इस में कटे हुए निम्बू पर कथ्था लगा के रात भर रहने दे. सवेरे निम्बू को चूसे. यह बवासीर का रामबाण इलाज माना जाता है और एक हफ्ते में बवासीर के लक्षण का शमन हो जाता है.


गरम पानी में बैठे

बवासीर से राहत पाने के लिए आप एक टब में हल्का गरम पानी ले और इस में नमक थोडासा मिलाये.
 यह पानी में आप 10-15 मिनट तक बैठे तो सूझन और जलन कम हो जायेगा.


इसबगोल का प्रयोग बवासीर में राहत के लिए

इसबगोल से बवासीर मिट तो नहीं जायेंगी मगर इसबगोल के सेवन से मॉल नरम हो जाता है और मल त्याग आसानी से हो जाता है . इस लिए रात को सोने से पहले एक चमच इसबगोल का सेवन करे.


एरंडी का तेल से बवासीर का इलाज

एरंडी का तेल एक चमच ले और इस में 2 बूँद टी ट्री आयल मिलाये. इस को बवासीर पर लेप कर दे तो राहत मिलेगा


आयुर्वेदिक बवासीर का इलाज

आयुर्वेद में कई जड़ी बूटी है जिन से बवासीर को आप मिटा सकते है. नागकेसर, दहूहल्दी, मंदार भसम और बारीक पीसा हुआ तेज पत्ते का चूर्ण मिलाये और रात को हल्का गरम पानी में मिला के सेवन करे तो एक-दो महीनो में काफी फर्क महसूस होगा.


छाछ और जीरा से बवासीर का घरेलु इलाज

बवासीर के घरेलु इलाज में ऐसा दही ले जो खट्टा हुआ हो और इस से छाछ बनाये. करीब एक लीटर छाछ में 50 ग्राम भुना हुआ जीरा और थोडा सा काला नमक मिलाये. दिन भर यह छाछ का सेवन करते रहे तो मस्से/बवासीर ठीक हो जायेंगे.



जीरा से बवासीर का देसी उपाय

जीरा शीतल है और जलन और सूझन कम करता है और बवासीर में काफी राहत दिलाता है.
जीरा को थोडासा घी दाल के भून ले और बारीक पीस दे.
एक चमच जीरा का चूर्ण और चीनी मिला के दिन में दो बार सेवन करे. यही जीरा का चूर्ण को घी में मिला के बवासीर पर लगा ले.


तिल से बवासीर का देसी इलाज

अन्य बवासीर के देसी इलाज का प्रयोग करते है तो साथ में यह भी करे:
 काले तिल को हल्का सा भून ले.
यह तिल को माखन और गुड़ के साथ खाये तो खून का स्त्राव बांध हो जाता है.
 
अंजीर से मिले बवासीर में राहत

माल त्याग आसान बनाने के लिए अंजीर को भिगो के रखे और दूध में उबाल के ख़ाली पेट खाये.


बड़ी इलाइची से बवासीर का देसी उपचार

एक तवे पर - बड़े इलाइची को अच्छी तरह भून ले.
फिर इन्हे पीस दे.
सवेरे एक चमच पाउडर पानी में मिला के ग्रहण करे तो बवासीर मिट जाएगी

 

गुलाब से करे बवासीर का उपचार

गुलकन्द हमेशा खाते रहे. गुलकंद मिलने पर गुलाब के पत्ते को पीसकर पानी में मिलाये और सेवन करे खली पेट.
कई बवासीर के उपाय ऐसे है की बवासीर मिट जाता है और कई ऐसे है की राहत दिलाते है. सभी में से जो बवासीर का घरेलु नुस्खा असरकारक है आप के लिए इस का उपयोग करे.






Comments

Popular posts from this blog

पतले बालों को घना करें - Home remedies for thin Hair