Nimbu se Bawaseer ka Ilaj - निम्बू से बवासीर का इलाज

जो बवासीर से पीड़ित है वो इस तकलीफ से छुटकारा पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. अगर डॉक्टर कहे की ऑपरेशन करना है तो मान लेते है और काफी पैसा खर्च हो जाता है. इस के बाद भी बवासीर होने की सम्भावना रहती है. कई बार इस प्रकार की समस्या के लिए देसी उपचार जो सदियों से चलते आये है वही कारगर साबित होते है. ऐसा ही एक नुस्खा है बवासीर के पुरानी शिकायत दूर करने के लिए वोह अंदरूनी बवासीर हो या बाहरी. यह है निम्बू से करें बवासीर का इलाज - बवासीर के इलाज में निम्बू और काला नमक बवासीर बाहर नहीं निकली है और अतिशय पीड़ादायक नहीं है तो यह नम्बू और काला नमक से बवासीर का इलाज करे. अगर सिर्फ थोड़ासा रक्त स्त्राव होता है मॉल त्याग के समय तो आप यह काला नमक और निम्बू का इलाज करे बवासीर के लिए. इसको इस्तेमाल करने की पद्धति बिलकुल सरल है. एक निम्बू के दो टुकड़े करे. एक टुकड़े पर काला नमक छिड़क दे और चूसे और फिर इसी प्रक्रिया को दोहराये निम्बू का रस ख़तम होने तक. एक हफ्ते तक यह विधि करे तो काफी फर्क महसूस होगा. अगर फायदा होता है तो यह इलाज आगे करते रहे और कोई फक्र नहीं है तो कुछ और बवासीर हटाने का तरीक...